Tuesday, February 26, 2008

अच्छा लगता है

घंटो बारिश में रहना अच्छा लगता है,
रेल के स्टेशन पर बस युंह ही घंटो बैठे रहना अच्छा लगता है ,
सुबह सुबह खुली सड़क पर गाड़ी चलाना अच्छा लगता है ,
कुछ न सोच कर भी ख्यालों में खोये रहना अच्छा लगता है ,
किसी के बारे सोच कर बस यूहीं मुस्कुराना अच्छा लगता है ,
दोस्तों के साथ ज़ोर से खिलखिलाना अच्छा लगता है
छत पर रात को अकेले घंटो बिता देना अच्छा लगता है ,
हारे हुए लम्हों से अब तक के सफर को सोच कर आंखें नम कर लेना अच्छा लगता है ,
यूं तोह सब कुछ है थोड़ा और पाने की इच्छा करना अच्छा लगता है ,
किसी और की खुशी में खुश होना अच्छा लगता है ,
कभी तोह बस चुप बैठे रहना ही अच्छा लगता है ,
किसी बच्चे को मुस्कुराता हुआ देखना अच्छा लगत है ,
अनजानी भीड़ में किसी अपने का पुकारना अच्छा लगता है ,
किसी बिच्दे हुए का अचानक से फ़ोन आना और फिर उससे देर रात तक बात करना अच्छा लगता है ,
सुबह जल्दी उठने पर बसयूँही पड़े रहना अच्छा लगता है ,
किसी सुंदर अनजान से अचानक ही आँखें टकरा जाना और पलका थम जाना अच्छा लगता है ,

No comments: